बाड़मेर : शुक्रवार को जिले में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, लगेंगे एक लाख टीके

By: Ankur Thu, 09 Sept 2021 11:01:24

बाड़मेर : शुक्रवार को जिले में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, लगेंगे एक लाख टीके

कोरोना को हारने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की जरूरत हैं और प्रशासन इस ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हो रहा हैं। इस बीच बाड़मेर में भी 10 सितंबर, शुक्रवार को प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाने जा रहा हैं जिसमें एक ही दिन में एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। कलेक्टर लोक बंधु ने गांवों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन करने एवं मेगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिए है।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि बुधवार जिले को कोविशिल्ड की 1 लाख डाेज आवंटित हुई है। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मात्रा में मिलने वाली खेप है। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 61 प्रतिशत लोगों को काेराेना टीके की पहली डाेज लग चुकी है। शेष लोगों को टीका लगाने के लिए विभाग ने 10 सितंबर को मेगा अभियान आयोजित करने की योजना बनाई है।

आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि मेगा अभियान के आयोजन हेतु चिकित्सा विभाग के खंड सिणधरी, धोरीमन्ना, बायतु को 15-15 हजार, चौहटन एवं बालोतरा को 13-13 हजार, बाड़मेर को 12 हजार, सिवाना को 7 हजार, शिव को 4 हजार तथा बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर को 3-3 हजार डोज दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# नागौर : जिम्मेदारो की लापरवाही बन रही चोरियों का कारण, चोरों ने एक ही रात में तोड़े 3 मेडिकल स्टोर्स के ताले

# देश का इकलौता राज्य है राजस्थान जहां 40 दिन से नहीं हुई किसी कोरोना मरीज की मौत

# राजस्थान में फिर से गति पकड़ेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया 7 जिलों में अलर्ट

# TMKOC: जेठालाल नहीं ‘टप्पू’ है ‘बबीता जी’ का असली दीवाना, रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को कर रहे डेट!

# भीलवाड़ा : थाने में दिनभर चलता रहा महिला में आत्मा आने का ड्रामा, बोली- मेरे अंदर का बाबा बता रहा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com